मध्यप्रदेश : मानसून पड़ा कमजोर

मध्यप्रदेश में इस समय मानसून के तेवर कमजोर पड़े हुए हैं। प्रदेश में कुल मिलाकर छिटपुट वर्षा हो रही है;

Update: 2017-08-09 18:39 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस समय मानसून के तेवर कमजोर पड़े हुए हैं। प्रदेश में कुल मिलाकर छिटपुट वर्षा हो रही है।

हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राजगढ़ जिले में अलर्ट घोषित किया है।

इसके साथ ही श्योपुरकला, शिवपुरी, गुना और नीमच जिले में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजगढ़ में ही सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

इसके साथ लांजी, बालाघाट, चाचौड़ा, खिलचीपुर, मलाजखंड में पांच, मंडला, बिछिया, जौरा, भानपुरा, ब्यावरा में चार और तेंदूखेड़ा, पुष्पराजगढ़ एवं अनूपपुर में तीन सेंटीमीटर बारिश हुई है।

इस दौरान जबलपुर संभाग के अनेक स्थानों और भोपाल, सागर एवं उज्जैन संभागों के कुछ स्थानों पर बरसात हुई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में लगभग पूरे प्रदेश में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

राजधानी भोपाल में आज भी पिछले कुछ दिनों की तरह आसमान में बादल छाये रहे।
बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी हुई। कुछ इलाकों में शाम पांच बजे तेज बारिश भी हुई।

Tags:    

Similar News