मध्यप्रदेश :मौहरी मतदान केन्द्र में पुनर्मतदान मामले में चार कर्मचारी निलंबित

मध्यप्रदेश के अनूपपुर के मौहरी मतदान केन्द्र में पुनर्मतदान कराए जाने मामले में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया;

Update: 2018-12-04 13:29 GMT

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर के मौहरी मतदान केन्द्र में पुनर्मतदान कराए जाने मामले में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी ने कल शाम मौहरी मतदान केन्द्र में नियुक्त उन 4 कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया, जिनकी लापरवाही से पुनः मतदान कराना पड़ा था। इस मामले में मौहरी के पीठासीन अधिकारी देन सिंह परस्ते, मतदान अधिकारी धीरज सिंह उरैती, दलबीर लाल बैगा और चन्द्र भान सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

इसके अलावा जिले में कुल 21 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देकर उनसे उनका पक्ष पूछा गया है, ताकि उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सके।

Tags:    

Similar News