मधु नई फिल्म में अरविंद स्वामी संग कर रहीं वापसी

साल 1992 में आई मणिरत्नम की सुपरहिट फिल्म 'रोजा' में अरविंद स्वामी और मधु की जोड़ी को आज भी लोग याद करते हैं और अब यह जोड़ी एक नई हिंदी फिल्म के साथ वापसी करने जा रही है।;

Update: 2019-10-06 18:05 GMT

मुंबई । साल 1992 में आई मणिरत्नम की सुपरहिट फिल्म 'रोजा' में अरविंद स्वामी और मधु की जोड़ी को आज भी लोग याद करते हैं और अब यह जोड़ी एक नई हिंदी फिल्म के साथ वापसी करने जा रही है। मुंबई में शुक्रवार को फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर माहेका मीरपुरी द्वारा आयोजित एक नीलामी में मधु ने मीडिया से बात करते हुए इसका खुलासा किया। इस नीलामी का मकसद कैंसर मरीजों के लिए पैसा एकत्रित करना था। इस दौरान जॉन अब्राहम भी वहां मौजूद थे।

मधु ने कहा, "मैं अभी कई सारी फिल्में कर रही हूं। मैं दूरदर्शन के लिए एक शो की मेजबानी भी कर रही हूं। साउथ में मेरी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं और इसके साथ ही कई सालों बाद मैं एक हिंदी फिल्म में अरविंद स्वामी संग काम कर रही हूं। 'रोजा' के बाद मैं फिर से उनके साथ काम करने जा रही हूं, इसलिए मुझे भी इसका इंतजार है।"

मीरपुरी के एमकैन फाउंडेशन की नींव साल 2013 में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच) की सहायता से रखी गई, ताकि सुविधाओं से वंचित कैंसर के मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा सके। इसमें मुख्य रूप से सिर और गर्दन के कैंसर पर गौर फरमाया जाता है।

Full View

Tags:    

Similar News