नुक्कड़ नाटक व प्रश्नोत्तरी से सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने लिए तरह तरह से कार्यक्रम ऑटो एक्सपो 2023 में आयोजित किया गया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-17 04:25 GMT
ग्रेटर नोएडा। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने लिए तरह तरह से कार्यक्रम ऑटो एक्सपो 2023 में आयोजित किया गया है, ताकि बच्चे यातायात के नियमों का पालन करें और लोगों को उसका पालन कराएं।
एक्सपोमार्ट में गेट नम्बर एक के पास सियाम की तरफ से नुक्कड़ नाटक व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से युवाओं को जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान सही जवाब देने वाले लोगों को उपहार देकर सम्मानित भी किया जा रहा है।
एक्सपो मार्ट में सियाम के अध्यक्ष का कहना है कि सुरक्षित सफर पैविलियन ऐसी ही एक पहल है जो आम जनता को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए ने देश भर में इस पहल को दोहराने की योजना भी बनाई है।