अर्जेंटीना में मैक्री ने फर्नांडिस को दी जीत की बधाई
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी एवं विपक्ष के नेता अलबर्टो फर्नांडीज को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने की बधाई दी;
ब्यूनस आयर्स । अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी एवं विपक्ष के नेता अलबर्टो फर्नांडीज को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने की बधाई दी।
मैक्री ने कहा, “मैं निर्वाचित राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज को बधाई देना चाहता हूं।” उन्होंने कहा कि मैं सोमवार को श्री फर्नांडीज को मिलने के लिए बुलाऊंगा।
अर्जेंटीना में राष्ट्रपति चुनाव में 91.21 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती हो चुकी है और इसमें श्री फर्नांडीज को 47.83 वोट मिले हैं, जबकि श्री मैक्री ने 40.66 मत हासिल किया है।
उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना के कानून के अनुसार पहले दौर में उसी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित होती है, जिसे मतगणना में 45 प्रतिशत से अधिक मत मिला हो या जिसने अपने प्रतिद्वंद्वी पर 10 प्रतिशत के अंतर से बढ़त बनाकर 40 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किया हो।