लुकाकु अब भी कहीं न कहीं अपने पुराने क्लब को बेहद पसंद करते हैं: मोरिन्हो
इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट ब्रोम के खिलाफ दागे गए गोल पर स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु ने अधिक खुशी जाहिर नहीं की;
लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट ब्रोम के खिलाफ दागे गए गोल पर स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु ने अधिक खुशी जाहिर नहीं की। ऐसे में मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच जोस मोरिन्हो ने लुकाकु का बचाव करते हुए कहा है कि वह अब भी कहीं न कहीं अपने पुराने क्लब को बेहद पसंद करते हैं।
लुकाकु ने 2012-13 के बीच वेस्ट ब्रोम के लिए 35 मैच खेले थे। रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में उन्होंने वेस्ट ब्रोम के खिलाफ मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए गोल किया था। इस मैच में युनाइटेड ने वेस्ट ब्रोम को 2-1 से मात दी थी।
'फोक्स स्पोर्ट्स' को दिए बयान में पुर्तगाल के निवासी मोरिन्हो ने कहा, "मैंने भी इस गोल का जश्न नहीं मनाया। मैं जीत से खुश हूं, लेकिन 15 साल पहले मैं खुद को गोल दागने की खुशी मनाते हुए देखता था। अब मुझे थोड़ी शर्म महसूस होती है। हालांकि, परिपक्वता में हम उस स्तर पर पहुंचते हैं, जहां हम अपनी भावनाओं पर बेहतर रूप से नियंत्रण रख सकते हैं।"
मोरिन्हो ने कहा, "मुझे लगता है कि वह वेस्ट ब्रोम में खेलने के दौरान खुश थे। उस समय लुकाकु बच्चे थे। इसलिए, कहीं न कहीं अब भी वह इस क्लब को पसंद करते हैं।"