लुधियाना:कार और मोटरसाइकिल बुरी तरह जली ,एक व्यक्ति की मौत
पंजाब के लुधियाना शहर के समीप दिल्ली -अमृतसर एक्सप्रेस वे पर कंगनवाल गांव के समीप आज सुबह एक तेज रफ्तार बेकाबू कार एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुये सड़क किनारे बिजली के खंभे जा टकरायी;
लुधियाना। पंजाब के लुधियाना शहर के समीप दिल्ली -अमृतसर एक्सप्रेस वे पर कंगनवाल गांव के समीप आज सुबह एक तेज रफ्तार बेकाबू कार एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुये सड़क किनारे बिजली के खंभे जा टकरायी जिससे दोनों वाहनों में आग लग गयी और एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गयी तथा दूसरा घायल हो गया ।
पुलिस ने यहां बताया कि राहगीरों ने जलती कार से लोगों को बाहर निकाला । वे उन्हें तत्काल अस्पताल ले गये ।
अभी यह पता नहीं चल सका है कि कार से कितने लोग निकाले गये और उन्हें कहां भर्ती कराया गया ।
इस हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह जल गयी ।
इस पर सवार एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई तथा दूसरे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया । कार उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर से आ रही थी ।
आग लगने की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दमकल गाड़ी ने आग पर कुछ ही मिनटों पर काबू पा लिया।
पुलिस कार चालक का पता लगा रही है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मारे गये व्यक्ति की पहचान जगतार सिंह के रूप में हुई है ।
पुलिस के जांच अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है ।