लखनऊ : बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या
मालूम पड़ता है कि इस घटना को उसके किसी परिचित ने अन्जाम दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-29 16:20 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में बदमाश ने एक आठ बर्षीय बच्ची को अगवाकर उसके साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने आज यहां बताया कि ठाकुरगंज इलाके निवासी एक आठ साल बच्ची गत शनिवार से गायब थी।
परिजनों ने इस मामले की रिपोर्ट रविवार को रिपोर्ट दर्ज करायी।
उसका शव रात में घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर मिला।
उन्होने बताया कि मामले की छानबीन के लिये पुलिस की चार टीमें गठित की गयी है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होगा।