लखनऊ: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

 उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में आज सुबह हरौनी स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई ।;

Update: 2018-04-23 11:51 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में आज सुबह हरौनी स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई ।

राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) सूत्रों ने यहां बताया कि कानपुर से लखनऊ आ रही मेमू ट्रेन संख्या 164202 की चपेट में आने से हरौनी स्टेशन पर 21 वर्षीय प्रदीप की मृत्यु हो गई ।

उन्होंने बताया कि ट्रेन पहले तीन नम्बर प्लेटफार्म पर आने वाली थी। अचानक ट्रेन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर आने की घोषणा कर दी जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई ।

इस दौरान यात्री लाइन पार करके चार नम्बर प्लेटफार्म पर जाने लगे । लाइन पार करते समय दीपक नामक युवक का ट्रैक में पैर फंस गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया । उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस छानबीन कर रही है ।

Tags:    

Similar News