कस्मेंवादे प्यार वफा सब बातें हैं बातों का क्या: शिवपाल

लखनऊ ! समाजवपादी पार्टी(सपा) के ताजे घटनाक्रमों से मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव आज अत्यन्त ही भावुक दिखे।;

Update: 2017-01-01 22:30 GMT

लखनऊ !  समाजवपादी पार्टी(सपा) के ताजे घटनाक्रमों से मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव आज अत्यन्त ही भावुक दिखे। 
श्री शिवपाल यादव ने एक कार्यक्रम में अपने जमाने की मशहूर फिल्म ‘उपकार’ के गीत, “ कस्में वादे प्यार वफा सब बातें हैं बातों का क्या, रिश्ते नाते प्यार वफा सब बातें हैं बातों का क्या” गाकर अपने दर्द बयां किये। 
श्री यादव एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन था। गायक ने श्री यादव से एक गीत गाने की फरमाइश की। इस पर उन्होंने उपकार फिल्म का यह गाना गाकर अपना दर्द बयां कर दिया। श्री यादव के दो लाइन गाने के बाद गायक ने पूरा गाना गाया। 

Tags:    

Similar News