आजम पापी और भ्रष्ट अखिलेश सजा के हकदार
लखनऊ ! समाजवादी पार्टी से निकाले गए नेता अमर सिंह की बातचीत और लहजे से लगता है कि वह भाजपा में घुसने की फिराक में हैं।;
लखनऊ ! समाजवादी पार्टी से निकाले गए नेता अमर सिंह की बातचीत और लहजे से लगता है कि वह भाजपा में घुसने की फिराक में हैं। घुसने का रास्ता क्या होगा, कौन बैशाखी बनेगा, यह वक्त के हाथों है। फिलहाल वह समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निर्मम हमले कर रहे हैं। आजम खां से उनकी अदावत बहुत पुरानी है। वह उन्हें कहीं भी और कुछ भी बोल रहे हैं। देवी दर्शन को अमर सिंह विंध्याचल पहुंचे तो वहां भी आजम खां पर हमला करने से नहीं चूके। आज तो उन्होंने हद ही कर दी। आजम को दुराचारी, पापी, भ्रष्ट और न जाने क्या क्या कह डाला। और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर भी मर्यादा की सीमा लांघ गए। कहा, अखिलेश जैसे राजनेता तमाचे के हकदार हैं। अमर सिंह पता नहीं आज किस रौ में थे। बोले, पता नहीं आजम खां का महिलाओं से क्या बैर है। मायावतीजी के लिए कहा था बुआ, भतीजा जवान हो गया है, गोद में बैठिए बड़ा मजा आएगा। स्मृति ईरानी के लिए उसने कहा, विनय कटियार कहते हैं बहुत ही सुंदर महिलाए हैं, तो आप आगे आइए अपनी सेवा दीजिए, हम लेने के लिए तैयार हैं।
आजम पर कुछ ज्यादा ही गुस्सा दिखा रहे अमर सिंह ने कहा कि आजम के इन बयानों को सुन कर मुझे अलाउद्दीन खिलजी याद आता है। उसने रानी पद्मिनी के लिए जिस तरह के विचार व्यक्त किए थे। अच्छी सूरत भी क्या बूरी शय है जिसने डाली बुरी नजर डाली। चाहे मायावती हों, चाहे जयाप्रदा जी हों, चाहे स्मृति ईरानी हों और चाहे भारत माता हो, जिसको उसने डायन न कहा हो। ये दुस्साहसी इतना है कि मुलायम सिंह का जन्मदिवस मनाकर कहता है कि दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम ने हमको फंड किया है, जिसको जो करना है कर ले। दरअसल ये न हिंदू है न मुसलमान है। ये पापी है, दुराचारी है, भ्रष्ट है।
अखिलेश यादव पर हमला करते हुए अमर सिंह ने कहा कि मैंने राजनीतिक रूप से सिर्फ जयाप्रदा जी के राजनीतिक समायोजन की बात की। अखिलेश ने कहा, 94 वर्ष के प्रख्यात कवि नीरज जी को बनाना आवश्यक है, जयाप्रदा को नहीं बना सकते। अब यह सरकार आते ही नीरज जी ने जो राम मंदिर निर्माण की बात की है। नीरज जी ने तो अखिलेश जी के गाल पर झन्नाटेदार तमाचा मारा है। अखिलेश जी जैसे राजनेता ऐसा ही तमाचा खाने के हकदार हैं।