लखनऊ: पूनम सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-04-18 13:00 GMT
नई दिल्ली। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया । हैं। उन्होंने आज सुबह ही अपना पर्चा दाखिख किया ।
इस दौरान उनके साथ सपा के अभिषेक मिश्रा, रविदास मल्होत्रा आदि नेता मौजूद थे।पूनम अपने बेटे के साथ पर्चा दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंची थीं। पूनम सिन्हा ने नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो शुरु किया ।
लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी ने केन्द्र मंत्री राजनाथ सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वह पिछला लोकसभा चुनाव में भी जीते थे।