लखनऊ पुलिस ने किए वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने आज अलीगंज क्षेत्र से वाहन चोरी करने वाले अर्न्तजिला गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद कीं;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-09 23:28 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने आज अलीगंज क्षेत्र से वाहन चोरी करने वाले अर्न्तजिला गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि अलीगंज क्षेत्र से पुलिस ने अन्तरजिला वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों मुस्तकीम खान और मोहम्मद शमीम को शिवलोक चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर शिवलोक के पास छुपाकर रखी गई चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
पकड़े गए चोरों ने बताया कि पिछले तीन चार साल से वे लोग लखनऊ से 40 से अधिक वाहनों को चुराकर बेच चुके हैं। दोनों चोरों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।