लखनऊ : सड़क दुर्घटना में राजकीय निर्माण निगम के जीएम एवं चालक की मौत
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबन्धक (जीएम) एस के तायल और कार चालक की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-24 16:42 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबन्धक (जीएम) एस के तायल और कार चालक की मौत हो गई जबकि श्री तायल की पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री तायल अपनी पत्नी संगीता तायल और चालक के साथ वाराणसी से कार से लखनऊ की ओर आ रहे थे।
दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे मोहनलालगंज क्षेत्र में गौरा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार भीड़ गई।
हादसे में श्री तायल और करीब 49 वर्षीय कार चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उनकी पत्नी संगीता गंभीर रुप से घायल हो गई।
उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इन्दिरानगर निवासी श्री तायल इसी माह सेवा से अवकाश ग्रहण करने वाले थे।