कानून व्यवस्था दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता: योगी
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-18 21:20 GMT
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
राज्यपाल राम नाईक से मिलकर सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश करने के बाद श्री योगी पहली बार मीडिया से मुखातिब थे। मुख्यमंत्री बनाये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए श्री योगी ने कहा कि वह श्री मोदी के नारे ‘सबका साथ-सबका विकास’ को आगे बढाएंगे।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर सभी समस्याओं पर उनकी पूरी नजर होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्रियों के नामों पर से पर्दा कल शपथ ग्रहण के बाद ही उठेगा।