लखनऊ: वाहन की चपेट में आने से 1 कांवड़िये की मौत

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में वाहन की चपेट में आने से एक कांवड़िये की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।;

Update: 2018-02-09 11:41 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में वाहन की चपेट में आने से एक कांवड़िये की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात काकोरी इलाके में दो कांवड़िये पैदल जा रहे थे। मुहान रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में कानपुर के ककवन इलाके के मलखरा निवासी विनोद के पुत्र शिवम (18) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी श्रवण घायल हो गया।  घायल श्रवण काे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News