शाहजहांपुर में ट्रैक्टर से टक्कर के बाद एलपीजी भरा टैंकर पलटा, तीन घायल

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में आज ट्रैक्टर से टकराने के बाद एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटने से तीन लोग घायल हो गये।

Update: 2020-04-19 18:35 GMT

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में आज ट्रैक्टर से टकराने के बाद एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटने से तीन लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया तिलहर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग -24 पर भेदपुर गांव के पास एलपीजी गैस से भरा टैंकर सामने से आ रहे हैं ट्रैक्टर से टकराने के बाद पलट गया। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि रही कि टैंकर में गैस का रिसाव नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस हादसे में टैंकर ड्राइवर और क्लीनर सहित ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।
इस बीच इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश गौड़ ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच गई। इस दौरान काफी देर तक नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। फिलहाल मौके इंडियन ऑयल की बचाव टीम पहुंच गई है जो टैंकर में भरी गैस निकालने की तैयारी कर रही है।

Full View

 

Tags:    

Similar News