जम्मू-कश्मीर में दूसरी लहर शुरू होने के बाद से कोरोना के अब तक के सबसे कम मामले आए
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को 977 कोविड मामले और 16 मौतें हुईं, जो महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से सबसे कम संख्या है
By : एजेंसी
Update: 2021-06-07 23:58 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को 977 कोविड मामले और 16 मौतें हुईं, जो महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से सबसे कम संख्या है। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 288 मामले और सात मौतें और कश्मीर संभाग से 689 मामले और नौ मौतें हुईं, जबकि 4,178 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
म्यूकोर्मिकोसिस का एक नया पुष्ट मामला सामने आया है, जिसमें ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या 16 हो गई है।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 301,467 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 273,853 ठीक हो चुके हैं और 4,090 लोगों की मौत हो चुकी है।