पानीपत में व्यापारी से लाखों रुपये के आभूषणों की लूट
हरियाणा के पानीपत में बुधवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिल्ली के एक हीरा व्यापारी से लाखों रुपये हीरे एवं आभूषण लूट कर फरार हो गए
By : एजेंसी
Update: 2019-02-14 02:09 GMT
पानीपत। हरियाणा के पानीपत में बुधवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिल्ली के एक हीरा व्यापारी से लाखों रुपये हीरे एवं आभूषण लूट कर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी हीरा व्यापारी आर के बंसल आज पानीपत में हीरे एवं आभूषण की आपूर्ति करने आये थे। व्यापारी के शाम में वापस दिल्ली लौटने के दौरान बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
व्यापारी के अनुसार बदमाश उसके पास से करीब 60 लाख रुपये के हीरे एवं आभूषण तथा 70 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।