गार्ड को बंधक बनाकर कंपनी में लाखों की लूट
सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपए लूटने का मामला सामने आया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-06 13:50 GMT
नोएडा। सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपए लूटने का मामला सामने आया है। साथ ही बदमाश कहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो जाएं।
इससे बदमाश सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी लूटकर फरार हो गया।
कंपनी संचालक ने कोतवाली सेक्टर-58 में लूट का मामला दर्ज कराया है।
गाजियाबाद इंदिरापुरम एडवांटेज टॉवर निवासी सुजीत कुमार की सेक्टर-62ए बीकृब्लॉक में ट्रांसपोर्ट की कंपनी है।
पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई है कि मंगलवार देर शाम को तीन चार बदमाश उसकी कंपनी में घुस गए। कंपनी के गार्ड प्रभु दयाल को बंधक बना लिया।
कंपनी का लॉकर तोड़कर लाखों की नकदी लूट ली। साथ ही सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के डर से डीवीआर व सीसीटीवी कैमरा लूटकर फरार हो गए। वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।