महिला से मारपीट कर नकदी, जूलरी और भैंसे लूटी
सेक्टर 70 बसई गांव में एक दूध डेरी संचालिका का पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों से झगड़ा हो गया;
नोएडा। सेक्टर 70 बसई गांव में एक दूध डेरी संचालिका का पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों से झगड़ा हो गया। महिला का आरोप हैं मारपीट के दौरान पड़ोसी पक्ष उसे घायल कर नकदी, जेवरात और दो भैंसे लूटकर फरार हो गए। दोनों पक्षों ने घटना की शिकायत कोतवाली फेज-3 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएचओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 70 बसई गांव में सविता भाटी परिवार के साथ रहती है। वह गांव में ही दूध की डेरी चलाती है। महिला का आरोप है कि सोमवार रात पुरानी रंजिश को लेकर बबलू पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने उसके घर आ धमके। आरोप है कि बबलू पक्ष ने महिला से मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
इसके बाद बबलू पक्ष महिला के घर में रखे 50 हजार रुपए, जूलरी और दो भैंसे लूटकर फरार हो गए। वहीं बबलू का कहना है कि महिला का आरोप गलत है। महिला पक्ष ही गाली गलौच करते हुए उनसे झगड़ा कर रहा था। झगड़े के दौरान ही मारपीट शुरू हो गई। महिला ने जो लूटपाट का आरोप लगाया है। वह सरासर गलत है। एसएचओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मारपीट में घायल हुए लोगों का मेडिकल करा दिया गया है। जांच में अभी तक आपसी झगड़े की ही बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।