कंपनी के कर्मी से लाखों की लूट

बिहार में औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने रेलवे स्टेशनों के रुपये जमा कराने वाली एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 12 लाख रुपये लूट लिए;

Update: 2017-07-10 19:08 GMT

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने रेलवे स्टेशनों के रुपये जमा कराने वाली एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 12 लाख रुपये लूट लिए।

मुफस्सिल थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय रेलवे स्टेशनों का रुपया इकट्ठा कर बैंक में जमा कराने वाली कंपनी 'रायटर सेफ एजेंसी' का कर्मचारी श्रीकांत कुमार 12 लाख रुपया जमा करने मोटरसाइकिल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की औरंगाबाद शाखा में जा रहा था।

उसी दौरान लखनीखाप गांव के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने हथियार का भय दिखाकर उसे रोक लिया और उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि श्रीकांत अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन, फेशर और जाखिम रेलवे स्टेशनों से टिकट बिक्री का पैसा लेकर जमा करने बैंक जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

Tags:    

Similar News