सुच्चा सिंह केे खिलाफ लुकआउट नोेटिस जारी
पंंजाब के पूूर्व मंत्री एवं पूर्व अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह के खिलाफ दुष्कर्म केे मामलेे मेें लुकआउट नोटिस जारी किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-03 18:21 GMT
गुरदासपुर। पंंजाब के पूूर्व मंत्री एवं पूर्व अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह के खिलाफ दुष्कर्म केे मामलेे मेें लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरचरन सिंह भुल्लर ने आज यहां लुकआउट नोटिस जारी किए जाने की जानकारी दी।
नोटिस में कहा गया है कि लंगाह 29 सितंबर को दाखिल की गई प्राथमिकी के अनुसार वांछित हैं तथा उन्हें देखतेेे ही हिरासत में लिया जाये औेर गुरदासपुर पुलिस को सूचना दी जाए।
श्री लंगाह सोमवार को चंडीगढ़ जिला अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे लेकिन अदालत नेे इस मामले काे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात कहकर उन्हें गुरदासपुर की अदालत में आत्मसमर्पण करने को कहा था जहां कि मामला दर्ज है।