आगे आगे देखिये कैसे खुलती है भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि अगले दो तीन महीनो में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई और मामले सामने आएगे;

Update: 2018-09-25 22:47 GMT

अमेठी। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि अगले दो तीन महीनो में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई और मामले सामने आएगे। 

राफेल विमान सौदा, ललित मोदी,विजय माल्या और नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका पर सवाल खडे करते हुये श्री गांधी ने कहा “ अभी तो यह शुरूअात है। अगले दो तीन महीनों में देश की जनता को इस सरकार की कई और कारगुजारियों का पता चलेगा। ”

श्री गांधी ने पत्रकारों से दावा किया कि अगले दो तीन महीनों में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कई और मामले सामने आयेंगे। राफेल विमान सौदे पर अपने रूख पर अड़े श्री गांधी ने प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कहते हुये मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की। 

अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन श्री गांधी ने मुसाफिरखाना में वन अतिथि गृह में जनता दरबार लगाकर लोगों की नब्ज जाननी चाही और बाद में उन्होने गौरीगंज में जिला अभिसूचना समिति की बैठक में हिस्सा लिया। 

श्री गांधी के गौरीगंज पहुंचने से पहले कांग्रेसियों और भाजपाइयों के बीच झडप हुयी हालांकि पुलिस ने जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया। 

Full View

Tags:    

Similar News