कोरोनावायरस के कारण लंदन मैराथन-2020 स्थागित

इस साल होने वाली प्रतिष्ठित लंदन मैराथन कोरोनावायरस के कारण स्थागित कर दी गई;

Update: 2020-03-14 13:48 GMT

लंदन । इस साल होने वाली प्रतिष्ठित लंदन मैराथन कोरोनावायरस के कारण स्थागित कर दी गई है। यह मैराथन पहले 24 अप्रैल को होनी थी जिसे अब चार अक्टूबर तक के लिए स्थागित कर दिया गया है। आयोजकों ने कहा है कि हर धावक बाद में होने वाले आयोजन में अपना स्थान सुरक्षित पाएगा। साथ ही कहा है कि जो धावक इसमें हिस्सा न लेने का फैसला करते हैं और किसी कारणवश हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो उनकी फीस वापस दे दी जाएगी।

धावक अपनी एंट्री को 2021 में होने वाली मैराथन तक के लिए भी स्थागित कर सकते हैं जो अगले साल 25 अप्रैल को होने वाली है।

टूर्नामेंट के निदेशक ह्यूज ब्रशर ने कहा, "इस समय पूरा विश्व अजीब स्थिति में हैं क्योंकि कोरोनावायरस का कहर पूरे विश्व में फैलता जा रहा है। ऐसे समय हर किसी का स्वास्थ सभी की प्राथमिकता है।"

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि यह खबर कितने लोगों के लिए निराशाजनक है।"

Full View

Tags:    

Similar News