लोकसभा: टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने ली सांसद पद की शपथ
बंगाली फिल्मों की स्टार और लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने आज सांसद के तौर पर शपथ ली;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-06-25 12:08 GMT
नई दिल्ली । बंगाली फिल्मों की स्टार और लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने आज सांसद के तौर पर शपथ ली।
बसीरहाट (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी के उम्मीदवार नुसरत जहान ने आज लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
लोकसभा में पहले दिन अपने वेस्टर्न ड्रेस के कारण ट्रोल होनेवाली दोनों सांसद आज पारंपरिक परिधान में नजर आईं।
नुसरत ने बंगाली में शपथ ली और शपथ के बाद वंदे मातरम भी बोला।