लोकसभा अध्यक्ष ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।;

Update: 2020-04-14 17:10 GMT

नई दिल्ली | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बिरला ने अपने संदेश में कहा, "भारत रत्न डॉ. अंबेडकर एक जाने-माने राष्ट्रीय नेता और भारत के संविधान के शिल्पकार थे। उन्होंने हमें एक ऐसा अद्वितीय संविधान दिया जिसने आधुनिक भारत में सामाजिक न्याय और समतावादी विकास की सबल नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"

बिरला ने यह भी कहा कि डॉ. अंबेडकर एक प्रतिष्ठित लेखक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, दलितों और वंचितों के उद्धारक भी थे। आज डॉ. अंबेडकर की 129वीं जयंती के अवसर पर सभी देशवासी राष्ट्र निर्माण में उनके महान योगदान को श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ याद करते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News