सरकार के अनुरोध पर लोकसभा सत्र 7 अगस्त तक बढ़ाया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सरकार के अनुरोध पर मौजूदा लोकसभा का पहला सत्र सात अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-25 23:52 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सरकार के अनुरोध पर मौजूदा लोकसभा का पहला सत्र सात अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही को बढ़ाने का अनुरोध किया ताकि 20 से अधिक लंबित विधेयकों को पारित किया जा सके। इसके बाद बिरला ने सत्र बढ़ाए जाने की घोषणा की।
17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून को सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ और 26 जुलाई को इसका समापन होना था।
भाजपा के संसदीय दल की बैठक के दो दिन बाद सरकार का अनुरोध आया, जिसके बाद संसद की कार्यवाही का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बैठक 23 जुलाई को आयोजित की गई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल हुए थे।