मनमोहन सिंह मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आैर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पाकिस्तानी प्रतिनिधियों के साथ बैठक के मामले पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी;

Update: 2017-12-18 11:41 GMT

नयी दिल्ली।  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आैर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पाकिस्तानी प्रतिनिधियों के साथ बैठक के मामले पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। 

कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पिछले दिनों कृष्णा नदी में हुई नाव दुर्घटना, ओखी चक्रवात तथा विदेशों में मारे गये निर्दोषों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर हुए आतंकवादी हमलों की निंदा भी की। इसके बाद सदन में कुछ देर मौन रखा गया। 

अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करते हुए पहला प्रश्न पूछने के लिए श्री किरीट सोमैया का नाम लिया, विपक्षी सदस्य खड़े होकर मनमोहन मुद्दे पर प्रधानमंत्री के स्पष्टीकरण की मांग करने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी उस समय सदन में मौजूद नहीं थे।

सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने खड़े होकर अपनी बात रखने की कोशिश की। इस दौरान विपक्ष तथा सत्ता पक्ष के सदस्य जोर-जोर से बोलने की कोशिश करते रहे। सत्ता पक्ष के सदस्य ‘हर हर मोदी’ के नारे लगा रहे थे। शोर-शराबे के बीच श्रीमती महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


Full View

Tags:    

Similar News