विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।;

Update: 2022-12-13 11:36 GMT

नयी दिल्ली 13, दिसम्बर: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन के सैनिकों के साथ झड़प के मुद्दे पर चर्चा कराने की माँग को लेकर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन समवेत होते ही संसद पर आतंकवादी हमले की 21वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेसी सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर तवांग के मुद्दे पर चर्चा कराने की माँग करने लगे।
हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 बजे बयान देंगे लेकिन हंगामा जारी रहा।
अध्यक्ष ने कहा कि यह सदन नियमों से चलता है। सरकार की तरफ़ से स्पष्टीकरण आ गया है इसलिए प्रश्नकाल चलने दें। अध्यक्ष के बार-बार आग्रह के बाद भी हंगामा जारी रहा जिसके कारण सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Tags:    

Similar News