कोरम के अभाव में लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
कोरम के अभाव में लोकसभा की कार्यवाही आज दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी;
नई दिल्ली । कोरम के अभाव में लोकसभा की कार्यवाही आज दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सदन में गैर-सरकारी सदस्यों के कार्य के तहत बुंदेलखंड में जल संकट पर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से सांसद कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल द्वारा पिछले सप्ताह पेश निजी संकल्प पर चर्चा चल रही थी। इसी बीच शाम 5.45 बजे आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने कोरम का मुद्दा उठाया। उस समय सदन में मात्र 15 सदस्य मौजूद थे जबकि कोरम के लिए कम से कम 10 प्रतिशत सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होती है।
इसके बाद पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने कोरम के लिए घंटी बजाने का निर्देश दिया। तीन बार घंटी बजाने के बाद भी कोरम पूरा नहीं किया जा सका तो कुछ देर बाद श्री अग्रवाल ने कोरम के अभाव में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने कहा “सदन में गणपूर्ति नहीं होने के कारण कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।