पंजाब में लोकसभा चुनाव तीन सीटों पर लड़ सकती है भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकसभा चुनाव में पंजाब की तीन सीटों पर लड़ेगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-12 17:31 GMT
चंडीगढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकसभा चुनाव में पंजाब की तीन सीटों पर लड़ेगी।
पार्टी नेता गुरनाम कंवर ने बताया कि पार्टी फरीदकोट, फिरोजपुर और अमृतसर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को देश से सत्ताच्युत करना है और इसीलिए समविचारी दलों से बात की जाएगी तथा बातचीत के बाद हो सकता है कि सीटों की संख्या में घटबढ़ हो या सीटों में फेरबदल हो।
उन्होंने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक मार्च के पहले सप्ताह में दिल्ली में होने वाली है और उसके बाद दूसरे सप्ताह में पंजाब इकाई की बैठक की जायेगी और इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जायेगा।