लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित

 लोकसभा ने संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव को आज ध्वनिमत से पारित कर दिया।

Update: 2017-02-07 15:54 GMT

नयी दिल्ली।  लोकसभा ने संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव को आज ध्वनिमत से पारित कर दिया। राष्ट्रपति ने गत 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था।

उनके इस अभिभाषण पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने 3 फरवरी को सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था जिसमें अभिभाषण के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।

धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में कल करीब नौ घंटे चर्चा हुई जिसका आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाब दिया। इसके बाद सदन ने कुछ सदस्यों द्वारा पेश संशोधनों को नामंजूर कर ध्वनिमत से धन्यवाद प्रस्ताव को पारित कर दिया। 
 

Tags:    

Similar News