लोकसभा : विपक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की
लोकसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-05 12:38 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू होने के बाद से ही विपक्षी सदस्य दोनों सदनों में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।