लोकसभा चुनाव: 18 से 26 फरवरी के बीच गुना-शिवपुरी में रहेंगी प्रियदर्शिनी सिंधिया

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया 18 से 26 फरवरी के बीच गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर;

Update: 2019-02-11 19:19 GMT

भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया 18 से 26 फरवरी के बीच गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी।

सूत्रों के मुताबिक श्रीमती सिंधिया का दौरा 18 फरवरी को शिवपुरी जिला मुख्यालय से शुरु होगा। इसके बाद वे गुना और अशोकनगर की भी विभिन्न विधानसभाओं में दौरा करेंगी। इन नौ दिनों के दौरान वे 27 महिला सम्मेलनों में भाग लेंगी।

सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी में पिछले कुछ दिनों में श्रीमती सिंधिया को यहां से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं। कुछ स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस बारे में मांग करने के बाद इन अटकलों को और बल मिला है।

Full View

Tags:    

Similar News