लोकसभा चुनाव : सपा ने मुरादाबाद से एस.टी. हसन को फिर से चुनाव मैदान में उतारा, बिजनौर में प्रत्याशी बदला

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में दो और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी;

Update: 2024-03-24 22:57 GMT

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में दो और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। सपा ने बिजनौर लोकसभा सीट से दीपक सैनी को टिकट दिया है, जबकि इससे पहले सपा ने इस सीट से यशवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था।

यशवीर सिंह दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और नगीना के पूर्व सांसद भी रहे हैं। इसके अलावा पार्टी ने मुरादाबाद से वर्तमान सांसद डॉक्टर एस.टी. हसन पर भरोसा जताया है और उन्हें फिर से यहां से टिकट दिया है। सपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों की कुल पांच सूची जारी की है, और लोकसभा चुनाव में 38 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। जहां सपा यूपी में 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस के लिए 17 सीट छोड़ दी है। कांगेस की 17 सीटों में वाराणसी के साथ-साथ अमेठी और रायबरेली की सीट भी शामिल है।

Full View

Tags:    

Similar News