लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की छठी सूची जारी, 9 उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार को नौ उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी कर दी। इस सूची में दो उम्मीदवार केरल से हैं जबकि सात महाराष्ट्र से हैं;
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार को नौ उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी कर दी। इस सूची में दो उम्मीदवार केरल से हैं जबकि सात महाराष्ट्र से हैं।
कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने इस सूची को अंतिम रूप दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव मुकुल वासनिक ने यह सूची जारी की।
The Congress Central Election Committee announces the sixth list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. pic.twitter.com/dYdx7V1AVt
इस सूची के अनुसार अलप्पुझा (केरल) से श्रीमती शनिमोल उस्मान, अडिंगल (केरल) से अदूर प्रकाश, फर्रदुरबार-अनुसूचित जनजाति (महाराष्ट्र) से केसी पाडवी , धुले (महाराष्ट्र) से कुणाल रोहिदास पाटिल, वर्धा (महाराष्ट्र) से एडवोकेट चारुल खाजसिंह टोकस, यवतमाल (महाराष्ट्र) से मानिकराव जी थ्सजारे , मुंबई साउथ सेंट्रल (महाराष्ट्र) से एकनाथ गायकवाड़, शिरडी-अनुसूचित जनजाति (महाराष्ट्र) से भाऊसाहेब कांबले और रत्नागिरि सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) से नवीनचंद्र बांदीवडेकर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
इस सूची के साथ कांग्रेस पार्टी अब तक उत्तर प्रदेश से 37, गुजरात से चार, महाराष्ट्र से 12, असम की 10 सीटों, मेघालय से दो, नागालैंड, सिक्किम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप से एक, तेलंगाना से 16, केरल से 14 उम्मीदवारों के अलावा आंध्र प्रदेश से 22, ओडिशा से छह, पश्चिम बंगाल से 11, अरुणाचल प्रदेश की दो और छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।