लोकसभा चुनाव :कांग्रेस,  द्रमुक के बीच सीटों को लेकर हुआ समझौता

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) व कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने तमिलनाडु व पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने के लिए एक समझौता को अंतिम रूप दे दिया;

Update: 2019-02-20 18:00 GMT

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) व कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने तमिलनाडु व पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने के लिए एक समझौता को अंतिम रूप दे दिया है। द्रमुक सांसद कनिमोझी व तमिलनाडु पीसीसी अध्यक्ष के. एस.अलागिरी ने कहा कि समझौते के विवरण की घोषणा शाम को यहां द्रमुक मुख्यालय पर की जाएगी।

कनिमोझी व के.एस.अलागिरी ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की और बुधवार को चेन्नई लौटे।

कनिमोझी ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक व के.सी.वेणुगोपाल बुधवार को द्रमुक अध्यक्ष एम.के.स्टालिन से मिलेंगे, जिसके बाद विवरण को सार्वजनिक किया जाएगा।

यह माना जा रहा है कि कांग्रेस तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों में से नौ पर व पुडुचेरी की एकमात्र सीट पर चुनाव लड़ेगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News