लोकसभा चुनाव 2019: वीसीके ने घोषित किए उम्मीदवार

तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम नीत सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस के सहयोगी दल वीसीके ने आज लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की;

Update: 2019-03-17 15:52 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम नीत सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस के सहयोगी दल विदुथलाई चिरूथइगल काची (वीसीके) ने आज लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। द्रमुक ने वीसीके को दो सीटें दी हैं। 

वीसीके के संस्थापक टी तिरुमवालवन ने संवाददाताओं को बताया कि वह चिदंबरम (सु) सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे और उनकी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार पार्टी महासचिव रविकुमार विल्लुपुरम (सु) से लड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि श्री रवि कुमार द्रमुक के ‘उगता सूरज’ चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे जबकि वह निर्वाचन आयोग की आेर से आवंटित स्वतंत्र चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे। 

द्रमुक के अन्य सहयोगी दल आईजेके और केमडीके भी द्रमुक के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News