लोकसभा आधे-आधे घंटे पर होती रही स्थगित, कांग्रेस के 2 सांसदों ने दिया धरना

संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामा चल रहा है। लोकसभा में मंगलवार को बार-बार हंगामे के कारण हर आधे घंटे पर लोकसभा स्थगित करनी पड़ी;

Update: 2021-07-28 07:23 GMT

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामा चल रहा है। लोकसभा में मंगलवार को बार-बार हंगामे के कारण हर आधे घंटे पर लोकसभा स्थगित करनी पड़ी। जब आखिर में पूरे दिन के लिए लोकसभा स्थगित हुई तो सदन के अंदर कांग्रेस के दो सांसद धरने पर बैठ गए। लोकसभा की दिन में 11 बजे से जब कार्यवाही शुरू हुई तो हर बार की तरह विपक्षी दलों के सांसद किसान आंदोलन, जासूसी कांड, कृषि कानूनों से जुड़ी तख्तियां लहराते हुए बेल में आ गए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों के आचरण पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी की जगह जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की अपील की। विपक्षी सदस्यों के लगातार हंगामे के कारण हर आधे घंटे पर लोकसभा स्थगित होती रही।

लोकसभा की कार्यवाही 4:35 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह और रवनीत सिंह बिट्टू ने सदन के भीतर धरना दिया। पंजाब के दोनों सांसदों ने कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की।

गौरतलब है कि 19 अगस्त से संसद का मानसून सत्र चल रहा है। हर दिन हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा है।

पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार सदन को अपने तरीके से चलाना चाहती है। उधर, सरकार का कहना है कि विपक्षी दलों के सांसद जानबूझकर संसद नहीं चलने दे रहे, जिससे जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News