नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर AAP मनायेगी लोहड़ी

आम आदमी पार्टी जालंधर की जिला प्रधान (शहरी) राजविंदर कौर और जिला प्रधान (देहाती) प्रिंसीपल प्रेम कुमार ने रविवार को कहा कि पार्टी केंद्र सरकार की ओर से जबरन लागू किए गए कृषि विरोधी काले कानूनों की कॉपियां जलाकर लोहड़ी मनाएगी;

Update: 2021-01-10 17:53 GMT

जालंधर। आम आदमी पार्टी जालंधर की जिला प्रधान (शहरी) राजविंदर कौर और जिला प्रधान (देहाती) प्रिंसीपल प्रेम कुमार ने रविवार को कहा कि पार्टी केंद्र सरकार की ओर से जबरन लागू किए गए कृषि विरोधी काले कानूनों की कॉपियां जलाकर लोहड़ी मनाएगी। इसके बाद किसान संघर्ष दौरान मारे गए सभी किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

कौर तथा कुमार ने कहा कि पार्टी लोहड़ी की शाम किसानों को समर्पित करेगी। पार्टी के वलंटियर पंजाब के हर गांव, मोहल्ला और शहर में लोहड़ी पर किसान संघर्ष में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी कानूनों की कापियां जलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहीद हुए किसानों के परिवारों से माफी मांग कर इन काले कानूनों को तुरंत रद्द कर देना चाहिए।

दोनों नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में की जा रही ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड में भी जालंधर से पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होने कहा कि पंजाब में साल 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को सस्ती बिजली, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और मुफ्त शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी।

Tags:    

Similar News