अलवर में टिड्डियों का हमला
राजस्थान में अलवर जिले में आज टिड्डियों के चौतरफा हमले से किसान अपनी फसलें बचाने में जुट गये हैं।;
अलवर । राजस्थान में अलवर जिले में आज टिड्डियों के चौतरफा हमले से किसान अपनी फसलें बचाने में जुट गये हैं।
टिड्डियों के आने से किसानों के साथ ही शहरों में लोगों को परेशानी हो रही है। टिड्डियों के दल जिले के बानसूर, अलवर शहर, सरिस्का को जगंलों से मालाखेड़ा और रामगढ़ क्षेत्र तक फैल गये हैं। सुबह टिड्डियों का दल बानसूर पहुंचा जिससे किसान चिंतित हो गये। कस्बे मे टिड्डियों के झुंड आने के बाद लोग थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं।
आस पास के खेतों में टिड्डियों के करोड़ों की संख्या में पंहुचने पर किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हो गये हैं।
अलवर शहर में सुबह करीब साढ़े 11 बजे टिड्डियों ने हमला किया तो लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिये। टिड्डियों के हमले से फसलों को भारी नुकसान होने की सूचना है।