घर का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी
बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। बदमाशों को अब लगता है पुलिस का भी डर नहीं रह गया;
गाजियाबाद। बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। बदमाशों को अब लगता है पुलिस का भी डर नहीं रह गया। इंदिरापुरम में सीओ कार्यालय के पास वसुंधरा सेक्टर-16 में बुधवार सुबह एक मैनेजर के फ्लैट का ताला तोड़कर बदमाश लाखों का सामान उड़ा ले गए। घटना के उस वक्त मैनेजर व उनकी पत्नी दफ्तर और बच्चे स्कूल गए थे। पड़ोसी ने फोन कर उन्हें चोरी की सूचना दी। मैनेजर ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी है।
वसुंधरा सेक्टर-16 में मनोज कुमार त्रिवेदी परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली स्थित मदर डेयरी कंपनी में मैनेजर हैं। उनकी पत्नी एक स्कूल में शिक्षिका है। मनोज के अनुसार सुबह उनकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ स्कूल चली गईं। इसके बाद वह भी दफ्तर चले गए। दोपहर पड़ोसी ने उन्हें फोन कर फ्लैट के दरवाजे का ताला टूटे होने की सूचना उन्हें दी। सूचना पाकर वह घर पहुंचे, अंदर प्रवेश किया तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने की चेन, मंगलसूत्र, कुंडल, अंगूठी, चांदी के गहने, मोबाइल फोन और 21 हजार रुपए गायब थे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की, मगर बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर सीओ कार्यालय
घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर वसुंधरा सेक्टर-16 में ही सीओ कार्यालय है। वहीं 200 मीटर की दूरी पर प्रह्लादगढ़ी पुलिस चौकी है। इसके बावजूद बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिसकर्मियों को घटना की भनक तक नहीं लगी। पीड़ित के सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
त्योहार मनाने गए थे गांव, घर में चोरी
बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी संजय खोड़ा की वंदना एन्क्लेव कॉलानी में परिवार के साथ रहते हैं। संजय के अनुसार दीपावली और छठ का त्योहार मनाने के लिए वह परिवार के साथ गांव गए थे। 28 अक्टूबर को त्योहार मनाकर जब वह लौटे तो देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सामान बिखरा था। घर से करीब चार लाख के गहने, नकदी और एजुकेशनल मार्कशीट गायब थे। इसके अलावा लैपटॉप और टीवी भी गायब था। उन्होंने खोड़ा थाने में मामले की शिकायत दी। संजय का आरोप कि पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज से भी सुराग नहीं
वैशाली सेक्टर-5 में बीते सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने मैनेजर मनोज कुमार के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात करने वाले दो बदमाश सीसीटीवी फुटेज में पाए गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। पीड़ित का आरोप है कि दो दिन बाद भी पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सका है।