मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर लॉकेट चटर्जी का ममता सरकार पर हमला, दिलीप घोष को दी शादी की बधाई

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेत्री और पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला है;

Update: 2025-04-19 09:38 GMT

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेत्री और पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और राज्यपाल सीवी आनंद बोस के मुर्शिदाबाद दौरे का समर्थन करते हुए कहा कि इस हिंसा की विस्तृत जांच होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने ममता बनर्जी के नेताजी इंडोर स्टेडियम में दिए गए भाषण पर भी निशाना साधा और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की शादी पर उन्हें बधाई दी।

लॉकेट चटर्जी ने मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा को लेकर कहा, "एनसीडब्ल्यू और राज्यपाल को मुर्शिदाबाद जाना चाहिए और वहां की स्थिति का जायजा लेना चाहिए। एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय गृह मंत्रालय और संबंधित मंत्रियों को सौंपना चाहिए।"

उन्होंने विशेष रूप से हिंदू समुदाय के घरों पर हुए हमलों, लूटपाट और महिलाओं व बच्चों पर अत्याचार की घटनाओं की निंदा की। चटर्जी ने कहा, "हिंदू परिवार अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए हैं। इन घटनाओं की गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। ममता बनर्जी सरकार की नीतियों के कारण राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। उनकी सरकार मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए जिम्मेदार है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी के नेताजी इंडोर स्टेडियम में दिए गए भाषण पर भी तंज कसा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृह मंत्री अमित शाह को "नियंत्रित" करने की बात कही थी। चटर्जी ने कहा, "ममता दीदी अमित शाह से डर गई हैं। उन्हें पता चल गया है कि उनका खेल अब उजागर हो चुका है। इसलिए वे बीएसएफ और गृह मंत्री को निशाना बना रही हैं।"

इसके अलावा, लॉकेट चटर्जी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की शादी पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। 60 वर्षीय दिलीप घोष ने शुक्रवार को अपनी पार्टी सहयोगी रिंकू मजुमदार के साथ सादे समारोह में विवाह किया। चटर्जी ने कहा, "दिलीप दा को बहुत-बहुत बधाई। यह उनके जीवन का एक नया और खुशी का पल है।"

Full View

Tags:    

Similar News