17 मई के बाद राजधानी में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन
प्रदेश के कई जिलों में 17 मई के बाद लॉकडाउन नहीं बढऩे के संकेत मिले हैं। दरअसल रिकवरी रेट बढऩे के साथ ही कोरोना के आंकड़ों में रोजाना कमी आ रही है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-05-12 06:38 GMT
रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में 17 मई के बाद लॉकडाउन नहीं बढऩे के संकेत मिले हैं। दरअसल रिकवरी रेट बढऩे के साथ ही कोरोना के आंकड़ों में रोजाना कमी आ रही है।
राजधानी रायपुर की बात करें तो रोजाना यहां कोरोना के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि अनलॉक हो सकता है। हालांकि इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाएगा। साथ ही कोरोना की रोकथाम में सहायक अन्य उपाए भी किए जाएंगे।