कनाडा के ओंटारियों प्रांत में 26 दिसंबर से लॉकडाउन
कनाडा के ओंटारियो प्रांत में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 26 दिसंबर से लॉकडाउन लगाया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-22 03:08 GMT
टोरंटो। कनाडा के ओंटारियो प्रांत में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 26 दिसंबर से लॉकडाउन लगाया जाएगा। प्रांतीय प्रमुख डग फोर्ड ने सोमवार को यह घोषणा की है।
श्री फोर्ड ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ओंटारियो प्रांत में 26 दिसंबर को दोपहर 1201 बजे से लॉकडाउन शुरु होगा।”
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को दबाव से बचने के लिए लॉकडाउन जरुरी है।
उन्होंने कहा कि ओंटारियो प्रांत में प्रतिदिन कोरोना वायरस के 2,000 से अधिक मामले सामने आ रहे है और यदि ऐसा जारी रहता है तो प्रांत में जनवरी तक 6,000 से अधिक मामले देखे जा सकते है।