भोपाल में फिर बढ़ा लॉकडाउन, 31 मई तक रहेगा जारी

भोपाल जिले में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के प्रयासों के बीच कोरोना कफर्यू की अवधि को एक जून की सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है

Update: 2021-05-22 12:54 GMT

भोपाल। भोपाल जिले में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के प्रयासों के बीच कोरोना कफर्यू की अवधि को एक जून की सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है।

जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया की ओर से आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। इसमें कहा गया है कि वर्तमान कफर्यू की अवधि 24 मई को सुबह छह बजे समाप्त हाे रही है, जिसे बढ़ाकर 01 जून की सुबह छह बजे तक कर दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। भोपाल जिले में पिछले माह के दूसरे सप्ताह से कोरोना कफर्यू लागू है।

Tags:    

Similar News