लॉकडाउन : दिन भर में 3763 लोग हिरासत में लेकर छोड़े गए
राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के दौरान सख्ती बदस्तूर जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-01 02:24 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के दौरान सख्ती बदस्तूर जारी है। दिल्ली पुलिस ने इसी सख्ती के दौरान राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 3763 लोगों को 65 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई के बाद सबको रिहा कर दिया। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने मंगलवार शाम आईएएनएस को बताया, "मंगलवार 31 मार्च शाम पांच बजे तक संकलित आंकड़ों के मुताबिक आईपीसी की धारा 188 के तहत 239 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।"
इसी तरह दिन भर में 66 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत 546 वाहनों को जब्त कर लिया गया। ये वे लोग थे जो लॉकडाउन के दौरान भी वाहनों से सड़कों पर निकल आए थे। इसी तरह मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने 1254 मूवमेंट पास (कर्फ्यू पास) भी जारी किए।