पशु चिकित्सालय में लटका ताला, ग्रामीण परेशान

विकासखण्ड पाली के अंतर्गत ग्राम बाँधाखार स्थित पशु चिकित्सालय के बंद रहने के कारण ग्रामीणों को अपने मवेशी (गाय, भैंस, बकरी)आदि पशुओं का इलाज कराने के लिए भटकना पड़ता है....;

Update: 2017-06-01 15:24 GMT

कोरबा-पाली। विकासखण्ड पाली के अंतर्गत ग्राम बाँधाखार स्थित पशु चिकित्सालय के बंद रहने के कारण ग्रामीणों को अपने मवेशी (गाय, भैंस, बकरी)आदि पशुओं का इलाज कराने के लिए भटकना पड़ता है। पाली मुख्य मार्ग में भारी वाहनों के कारण आए दिन मवेशी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं जिसके इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में चिकित्सक उपस्थित नहीं रहते और किसानों व ग्रामीणों को अपने सामने अपने पशुओं को मरते हुए देखना पड़ता है।

तिवरता और पाली के बीच एक मात्र बाँधाखार में ही पशु चिकित्सालय स्थित है लेकिन चिकित्सक नहीं होने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है। बाँधाखार, नुनेरा, रंगोले धौराभांटा पुटा, उड़ता, नोनबिर्रा,  बसीबार, धौराभांटठा, जमनीमुड़ा के किसान अपने मवेशियों के इलाज के भटकते रहते हैं। चिकित्सालय भवन के बाहर दरवाजें पर दो मोबाईल नंबर लिखा है जिसमे फोन लगाने पर लगता नहीं है और अगर लग जाता है तो कोई फोन उठाता नहीं है। 

Tags:    

Similar News