छोटे व्यवसायियों को ऋण सुविधा मुहैया करायी जा रही: बृजमोहन
छत्तीसगढ प्रदेश के कृषि और जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विगत तीन वर्षों में मोदी की केंद्र सरकार ने देश के लोगों के बीच आत्मनिर्भरता की भावना पैदा की है;
जगदलपुर। छत्तीसगढ प्रदेश के कृषि और जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विगत तीन वर्षों में मोदी की केंद्र सरकार ने देश के लोगों के बीच आत्मनिर्भरता की भावना पैदा की है। बस्तर प्रवास के दौरान आज यहाँ पहुंचे अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मुद्रा योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसायियों को ऋण सुविधा मुहैय्या करायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 11 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।
2020 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तारतम्य में किसानों को फसल बीमा योजना के तहत 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की गयी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि जैविक खेती के लिए 4 जिलों को चुना गया है जिनमें दंतेवाडा, बीजापुर, नारायणपुर व गरियाबंद शामिल हैं।
डेयरी उद्योग के लिए 12 लाख रुपयों का ऋण दिया जायेगा जिसमे 6 लाख रुपयों की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। एक सवाल के जवाब में बताया कि किसानों को दिए गए सरकारी बीज अगर अंकुरित नहीं होती है तो उस किसान को उसकी पूरी राशि वापस देने का प्रावधान है या उतने ही मात्रा में उर्वरक बीज वापस कर दिया जाता है।